मोक्षा बाफना ने 12वीं बोर्ड में 95% अंक प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान…

दुर्ग: 13 मई 2025 (भूषण)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में कुसुमकसा निवासी एवं विश्वदीप विद्यालय, दुर्ग की छात्रा मोक्षा बाफना ने वाणिज्य संकाय में 95% अंक प्राप्त कर ग्राम, विद्यालय और परिवार का नाम गौरवान्वित किया है।

बता दें कि मोक्षा, श्री किशोर बाफना एवं श्रीमती शिल्पा बाफना की सुपुत्री हैं। बचपन से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मोक्षा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दल्लीराजहरा के निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल से प्राप्त की थी। दसवीं कक्षा तक लगातार उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर वह हमेशा से ही शिक्षकों की प्रिय छात्रा रही है। 12वीं की परीक्षा में भी उसने अपनी लगन, अनुशासन और निरंतर अभ्यास से यह सिद्ध कर दिया कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता।

मोक्षा बाफना की इस सफलता पर ग्रामवासियों, परिजनों, गुरुजनों एवं मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसे बधाइयाँ दी हैं। सभी ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है और विश्वास जताया है कि आगे चलकर मोक्षा अपने क्षेत्र, समाज और प्रदेश का नाम और भी रोशन करेगी।

मोक्षा की यह उपलब्धि उन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है, जो लगन और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं। उसने यह साबित किया है कि छोटे गांवों और कस्बों से भी प्रतिभा निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकती है। क्षेत्र में मोक्षा की सफलता से हर्ष का वातावरण है और यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बन गई है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 93030-80010 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *