अभनपुर: 13 मई 2025
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप प्रदेशभर में सुशासन तिहार का आयोजन जारी है। इसी कड़ी में तीसरे चरण के अंतर्गत रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम पलौद में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं व शिकायतें प्रस्तुत कीं।
यह भी पढ़े;मोक्षा बाफना ने 12वीं बोर्ड में 95% अंक प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान….
प्रशासन की तत्परता और समन्वय के चलते समाधान शिविर में प्राप्त कुल 8,841 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई और लाभांवित किया गया।
समाधान शिविर का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करना और शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें सीधे पहुंचाना है। यह शिविर जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हो रहा है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 93030-80010 पर संपर्क कर सकतें हैं |