
285 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र का वितरण,हितग्राहियों ने विधायक व मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त।
आशीष दास कोंडागांव :- 02 फरवरी 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम द्वारा आज केशकाल विधानसभा अंतर्गत ग्राम बालेंगा में विशेष शिविर लगाकर 285 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र का वितरण किया गया है। यह पत्र पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली। वहीं हितग्राहियों ने इसके…