
चौहान स्टेट की लिफ्ट बनी मौत का फंदा, चार महीने में दूसरी जान गई…
भिलाई/सुपेला : 29 अप्रैल 2025 (टीम) भिलाई के सुपेला क्षेत्र स्थित चौहान स्टेट व्यवसायिक परिसर में एक बार फिर लिफ्ट हादसे ने जान ले ली। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे चौहान स्टेट में लगे लिफ्ट के होल में गिरने से 40 वर्षीय राजा बांदे की मौत हो गई। यह हादसा चार महीने में यहां दूसरी…