
पैरों में बंधी बेड़ी के साथ विक्षिप्त नदी में बह कर 20 किमी दूर पहुंची, पिता पर दर्ज हुआ मामला…
स्वतंत्र छत्तीसगढ़ : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया इलाके में एक विक्षिप्त युवती घर से निकलकर महानदी में बह गई। उसके पैरों में बेड़ियां थीं। ओडिशा के परसदा महानदी घाट पर उसे मछुआरों ने बचाया। उसके घर का पता लगाकर उसे परिजन के पास पहुंचाया गया। मानसिक रूप से अस्वस्थ होने से पिता ने उसके पैरों…