
अवैध खनन व परिवहन के मामले में प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई 10 वाहन जब्त…
स्वतंत्र छत्तीसगढ़ : रायपुर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में खनिज विभाग के सहायक उडनदस्ता दल प्रभारी प्रभारी पी.डी. जाडे एवं टीम द्वारा जिला जॉजगीर चॉपा के पीथमपुर, भादा, पंतोरा, चॉपा, बलौदा, केराकछार एवं बम्हनीडीह क्षेत्र में खनिजो के अवैध परिवहन, भण्डारण करने वाले वाहनो, स्थानो का औचक जॉच किया गया।…