महादेव सट्टा एप मामले में दुबई पोलिस की नज़र में रवि उप्पल….

दुबई। सूत्रों से मिले हवाले के अनुसार  महादेव एप मामले के दो प्रमुख सौरभ चंद्राकर एवं रवि उप्पल में से एक रवि उप्पल दुबई पुलिस के शिकंजे में आ चुका है। दुबई पुलिस ने ये कार्रवाई ईडी की अपील पर इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस के आधार पर की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुबई पुलिस ने रवि उप्पल को पिछले सप्ताह ही अपनी हिरासत में ले लिया था लेकिन अधिकारिक तौर पर उसकी पुष्टी मंगलवार को की गई। महादेव एप सट्टे वाले मामले में जहां छत्तीसगढ़ और मुंबई पुलिस जांच कर रही वहीं दूसरी ओर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले में रवि उप्पल मुख्य आरोपी सौरव चंद्राकर का प्रमुख सहयोगी है।

महादेव एप मामले में रवि उप्पल की गिरफ्तारी बाद दुबई पुलिस को मुख्य आरोपी तक पहुंचने में आसानी होगी सूत्रों की माने तो दुबई पुलिस को यूएई में सौरभ चंद्राकर के लोकेशन की जानकारी मिली है और उस पर शिकंजा कसन जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि दुबई पुलिस कभी भी उसे गिरफ्तार कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि सौरभ रवि ने देश के अलग-अलग 30 शहरों में महादेव एप के काल सेंटर खोल रखे थे और ऑनलाइन इसका संचालन किया जा रहा था। जिसे बाद में देश में प्रतिबंधित कर दिया गया,लेकिन सफल अन्य देशों में अभी भी इसका संचालन हो रहा है। छत्तीसगढ़ का भिलाई निवासी सौरभ का  चंद्राकर और उसका सहयोगी रवि उप्पल दुबई इसका संचालन करते हैं ।दोनों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था।

ईडी की जांच में सामने आया है कि महादेव ऑनलाइन बुक पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन,टेनिस, फुटबॉल आदि पर सट्टेबाजी जैसे लाइव गेम में सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करता है. ये ऐप तीन पत्ती, पोकर जैसे कई कार्ड गेम खेलने की सुविधा भी देता है. ड्रैगन टाइगर, कार्ड आदि का उपयोग करके वर्चुअल क्रिकेट गेम पर दांव लगाने की सुविधा भी देता है।

खबरें और भी……