झारखंड में गहराया सियासी सस्पेंस ,चम्पई सोरेन के शपथ ग्रहण की तारीख तय नहीं …

झारखण्ड: 01 फरवरी 2024 .. झारखण्ड में फिलहाल सियासी अटकलें जारी है | राज्य में फिलहाल ऐसी हवा है कि पूरी सरकार ही हवा में है | दरअसल जिन दो चार्टर्ड प्लेन से JMM महागठबंधन के विधायक ranchi से हैदराबाद उड़ान भरने वाले थे ,उस उड़ान को भी रद्द करनी पड़ गयी | कारण मौसम बना ,कोहरें के कारण उड़ान भरना संभव नहीं था |

परन्तु jharkhand में सरकार कैसे बनेगी और मुख्यमंत्री कौन होगा ,इन सवालों पर भी सियासी संकट का घना कोहरा छाया है | इस समय एक बस जिसमे लिखा है कई सबका मालिक एक | इस बस को फिलहाल देश का सबसे कीमती बस माना जा रहा है क्योकि इस बस में बैठे सभी यात्री हेमंत सोरेन के वो समर्थक विधायक है | जिन्हें अपनी सरकार बचने के लिए ranchi से बाहर उड़ान भरनी पड़ रही है | राज्य में कल तीन मुद्दों पर सबकी नज़र है |

ED को हेमंत सोरेन की कितने दिन की रिमांड मिलेगी इस पर फोकस रहेगा | राज्यपाल शपथ ग्रहण की तारीख तय करेंगे या नहीं ,ये देखना दिलचस्प होगा | हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में सुनवाई होनी है | विधायक कल हैदराबाद जायेंगे या नहीं |

ख़बरें और भी …देखते रहिये www.swatantrachhattisgarh.com