मेरठ से रामायण के राम अरुण गोविल को मिला टिकट : बीजेपी ने खेला दांव …

उत्तरप्रदेश : भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल को टिकट दिया है | इसी के साथ पीलीभीत सीट से वरुण गाँधी का पट्टा भी काट दिया है |

बीजेपी ने लोकसभा को लेकर अपने उम्मीदवारों की नयी लिस्ट जारी कर दी है | आपको बता दें कि इस लिस्ट पर सभी की निगाह भी थी | भाजपा ने पीलीभीत से जीतीं प्रसाद को मैदान में उतारा है वही मेरठ लोक सभा सीट से अरुण गोविल को टिकट दे दिया है | ये वही अरुण गोबिल हैं जिन्होंने रामायण में राम का किरदार निभाया था जिसके कारण घर घर में जिनकी पहचान बनी हुई है |

यहाँ समझने वाली बात यह है कि मेरठ को बीजेपी ने अरुण गोविल के तौर पर स्थानीय उम्मीदवार दिया है तो धार्मिक और स्टार इमेज का भी तडका लगा दिया है | इसी प्रक्रार से बरेली से संतोष गंगवार का टिकट भी काट दिया और छत्रपाल सिंह गंगवार को मैदान में उतारा है | गाजियाबाद में अतुल अग्रवाल को टिकट दिया | सुल्तानपुर से मेनका गांधी ,कानपूर से रमेश अवस्थी को मैदान में उतारा है |

ख़बरें और भी …देखते रहिये swatantrachhattisgarh.com