बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का किया गया सम्मान…

महासमुंद :

शासकीय बृजराज अंग्रेजी माध्यम उच्च प्राथमिक शाला महासमुंद में पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि सेजेस हिन्दी स्कूल प्राचार्य हेमेंद्र आचार्य थे। विशेष अतिथि के रूप में उपप्राचार्य चमन चंद्राकर, संकुल समन्वयक सुरेंद्र चंद्राकर उपस्थित थे।

स्कूल में होने वाली विभिन्न गतिविधियां जैसे निबंध लेखन, विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषय पर आधारित मॉडल आदि प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। वर्ष भर छात्रों का शैक्षिक, सामाजिक सहभागिता, सहयोग, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न वर्गों में अवार्ड भी दिया गया। स्कूल का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड कक्षा 7वीं की छात्रा तृप्ति साहू, एकेडमिक स्टार के लिए चैतन्य ध्रुव कक्षा 8वीं, पल्लवी साहू कक्षा 6वीं, सोशल बटरफ्लाई अवार्ड आस्था रानी साहू कक्षा 8वीं को दिया गया। हेमेंद्र आचार्य ने छात्रों को अनुशासित जीवन के लाभ बताए और निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नरेश साहू व आभार प्रदर्शन शिक्षिका सोनल साहू ने किया। कार्यक्रम में शिक्षिका जमुना साहू, स्वाति चंद्राकर उपस्थित रहीं।

ख़बरें और भी…ख़बरों से जुड़े रहने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q