भिलाई में ठेला लगाने वाले गरीबों पर दो दबंगई की घटनाएं, एक पर खौलता तेल फेंका, दूसरे को पुलिसकर्मी ने पीटा…

भिलाई : 23 अप्रैल 2025 (टीम)

भिलाई शहर में रोजी-रोटी के लिए ठेला लगाने वाले गरीबों पर दो अलग-अलग जगहों पर दबंगों की हिंसक घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना कैंप क्षेत्र स्थित बैकुंठधाम मंदिर के पास हुई, जहां एक नशेड़ी युवक ने समोसे के पैसे मांगने पर युवक के ऊपर खौलता तेल फेंक दिया। वहीं दूसरी घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है, जहां नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने एक ठेलेवाले के साथ मारपीट कर उसका ठेला पलट दिया।

पहली घटना: खौलता तेल डालकर हमला

बैकुंठधाम निवासी प्रकाश प्रजापति (20) अपने भाई दीपक के साथ समोसे का ठेला लगाता है। 22 अप्रैल की शाम इमरान खान उर्फ बल्ले नामक युवक नशे की हालत में समोसा लेने पहुंचा। प्रकाश ने थोड़ा इंतजार करने को कहा तो इमरान भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। पैसे मांगने पर इमरान ने गुस्से में खौलते तेल की कड़ाही प्रकाश पर उड़ेल दी। हमले में प्रकाश का चेहरा और हाथ झुलस गया, वहीं उसका भाई दीपक बचाने के चक्कर में बुरी तरह जल गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्रकाश की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद लोगों ने इमरान को पकड़कर पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। छावनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरी घटना: पुलिसकर्मियों ने ठेलेवाले को पीटा

दूसरी घटना 21 अप्रैल की सुबह घड़ी चौक पर हुई। लक्ष्मीनगर निवासी चंद्रभूषण साव रोज सुबह चाय-पोहा का ठेला लगाते हैं। इस दिन खुर्सीपार थाने में पदस्थ सिपाही कुंदन सिंह और राजेश यादव वहां पहुंचे और ठेला हटाने को कहा। जब चंद्रभूषण ने थोड़ी देर रुकने की बात कही, तो दोनों पुलिसकर्मी भड़क गए। गाली-गलौज के बाद उन्होंने चंद्रभूषण को सड़क पर गिराकर पीटा और उसका ठेला पलट दिया। इस घटना में चंद्रभूषण को करीब 20 से 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ। चंद्रभूषण ने खुर्सीपार थाने में दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुपेला पुलिस ने कुंदन और चंद्रभूषण दोनों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर दिया है।

सिपाही कुंदन पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

बताया जा रहा है कि सिपाही कुंदन सिंह पर पहले भी शराब के नशे में मारपीट करने के कई आरोप लग चुके हैं। स्मृति नगर और छावनी पुलिस थानों में उसके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हुए हैं, जिन्हें बाद में दबा दिया गया। भिलाई में लगातार इस तरह की घटनाएं गरीब मेहनतकश लोगों के लिए चिंता का विषय बन रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि ठेला लगाने वाले लोगों को सुरक्षित माहौल मिल सके।

ख़बरें और भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *