रायपुर : 28 अप्रैल 2025 (टीम )
छत्तीसगढ़ पुलिस के पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान के लिए अभियान छेड़ दिया है। पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने की डेडलाइन खत्म होने के साथ दुर्ग पुलिस ने उनकी पहचान तेज कर दी। रविवार तड़के पुलिस की कई टीमों ने अलग-अलग इलाकों में छापा मारा, जिससे हड़कंप मच गया। दूसरी तरफ इससे पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए हिंदुओं की भी इससे चितां बढ़ गई है।
दुर्ग के वाम्बे आवास और भिलाई के हथखोज में तब हड़कंप मच गया। जब बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां सदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश में पहुंचा। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में हजारों लोगों के दस्तावेज जांचे। पुलिस टीम सुपेला के कर्बला मैदान भी पहुंची जहां 1 हजार लोगों के कागजात की गई। पुलिस को इस दौरान 34 संदिग्ध मिले। जिनसे पूछताछ कर उनके फिंगर प्रिंट लिए गए। पुलिस की कार्रवाई तड़के 4 बजे शुरू हो गई थी जो दिनभर चली। दुर्ग ते विभिन्न थानों का पुलिस बल, 9 थाना प्रभारी और 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी इसमें शामिल थे।
छत्तीसगढ़ पुलिस के इस एक्शन से उन पाकिस्तानी हिंदुओं की भी चिंता बढ़ गई है जो सिंध में अपना सबकुछ बेचकर भारत में शॉर्ट टर्म वीजा पर आकर रह रहे हैं। रायपुर में रह रहे ऐसे परिवारों के मुताबिक वो पाकिस्तान में हिंदुओं पर जारी अत्याचार से परेशान होकर भारत आ गए थे। उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा से पाकिस्तान नहीं भेजने की गुहार लगाई है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने इन हिंदू परिवारों की स्थिति पर चिंता जताई वहीं भारत सरकार से ऐसे लोगों के लिए राहत दिलाने की बात कही तो कांग्रेस की भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई। साफ है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सरकार एक्टिव मोड में है। देशभर में इसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी जद में कई ऐसा हिंदू परिवार भी आ सकते हैं जो पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत में बड़ी आशा और उम्मीदों के साथ आए हैं। ऐसे मामलों को सियासत को परे रखकर मानवीय नजरिया अपनाना जरुरी है।
ख़बरें और भी…
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509 इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए लिंक: https://www.instagram.com/swatantrachhattisgarh.com4?igsh=MWxseHI0ZHV5d2RmMA==