रायपुर मठपारा बजरंग चौक निवासी पंडित गोपाल व्यास, सुपुत्र स्वर्गीय पंडित श्री विट्ठल प्रसाद जी व्यास (रायपुर) का आकस्मिक निधन 27 अप्रैल 2025 को हो गया। वे गोविंद व्यास के छोटे भाई एवं मुरलीधर, मनीष कुमार, नंदकिशोर एवं आशीष व्यास के बड़े भाई थे। नवनीत व्यास के पिताजी तथा दिव्यांश, यथार्थ एवं तेजस के बड़े पिताजी थे। उनकी अंतिम यात्रा आज 28 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे उनके निवास स्थान मठपारा, बजरंग चौक से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी।परिजनों ने सभी इष्टमित्रों और शुभचिंतकों से अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि हेतु निवास पर उपस्थित होने की अपील की है।
संपर्क:
📞 9827918178, 📞 7000881681