बिलासपुर: 28 अप्रैल 20265 (टीम)
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस महकमे की साख पर बट्टा लगाने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। कोटा थाना क्षेत्र में पदस्थ एएसआई हेमंत पाटले पर अपहृत नाबालिग बालिका को बरामद करने के एवज में उसके परिजनों से 20 हजार रुपए की मांग करने का आरोप लगा है। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, कोटा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग चार महीने से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। जांच के दौरान नाबालिग का लोकेशन राजस्थान में ट्रेस हुआ। इसी बीच, नाबालिग को बरामद करने के लिए जिम्मेदार एएसआई हेमंत पाटले ने परिजनों से 20 हजार रुपए की डिमांड कर दी। परिजनों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई हेमंत पाटले को तत्काल सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही, उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। एसएसपी ने नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद कर परिजनों को सुपुर्द करने के भी निर्देश दिए हैं।
इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर पुलिस महकमे में पारदर्शिता और जवाबदेही के सवाल को सामने ला दिया है। फिलहाल, इस मामले की गहन जांच जारी है।
खबरें और भी…