रायपुर: 28 अप्रैल 2025 (भूषण)
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने वन विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 35 भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इस बदलाव के तहत कई जिलों के डीएफओ (वन मंडलाधिकारी) भी स्थानांतरित किए गए हैं। विभाग द्वारा तबादले का आदेश जारी कर दिया गया है।
वन विभाग के इस निर्णय से राज्य के विभिन्न वन क्षेत्रों में प्रशासनिक संरचना में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। सरकार का मानना है कि इस फेरबदल से विभागीय कामकाज में तेजी आएगी और पर्यावरण संरक्षण व वन प्रबंधन में सुधार होगा।


