रायपुर : 29 अप्रैल 2025
रायपुर पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के पांचों संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है। बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, कांकेर, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है।
सोमवार को रायपुर, कोरबा, और पेंड्रा समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। खासकर पेंड्रा में भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई। तेज गर्मी के बीच अचानक हुई बारिश से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन ओलावृष्टि ने किसानों की धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ और तेज बारिश के चलते दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बिलासपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जबकि अन्य हिस्सों में भी 5 डिग्री तक की गिरावट देखी गई।
मौसम वैज्ञानिक चिंधा लोरे ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ के सक्रिय होने के कारण अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बदला हुआ रह सकता है। प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश जारी रह सकती है। हालांकि, आने वाले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। फिलहाल प्रदेश के कई जिलों में तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जो बढ़कर 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम संबंधित चेतावनियों का पालन करने की अपील की है।
ख़बरें और भी…