चौहान स्टेट की लिफ्ट बनी मौत का फंदा, चार महीने में दूसरी जान गई…

भिलाई/सुपेला : 29 अप्रैल 2025 (टीम)

भिलाई के सुपेला क्षेत्र स्थित चौहान स्टेट व्यवसायिक परिसर में एक बार फिर लिफ्ट हादसे ने जान ले ली। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे चौहान स्टेट में लगे लिफ्ट के होल में गिरने से 40 वर्षीय राजा बांदे की मौत हो गई। यह हादसा चार महीने में यहां दूसरी बार हुआ है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को बाहर निकालने के लिए SDRF दुर्ग की मदद ली गई। SDRF टीम ने युवक को रस्सी के सहारे बाहर निकाला और तत्काल उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को मरचुरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक के पिता को सूचना देकर बुलाया और पूछताछ की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

कैसे हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक राजा बांदे चौहान स्टेट में किसी भी व्यवसायिक परिसर में कार्यरत नहीं था। चौहान स्टेट के गार्ड के अनुसार, युवक अचानक परिसर में आया और बिना अनुमति के लिफ्ट का बंद गेट खोलकर अंदर कूद गया। उस समय लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी थी, जिससे युवक सीधे लिफ्ट के ऊपर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

लापरवाही का बड़ा सवाल
बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, लिफ्ट का दरवाजा खुला हुआ था। चौहान स्टेट में लगी लिफ्ट केवल चौथी मंजिल पर स्थित होटल एंड रेस्टोरेंट ‘जुमांजी’ के लिए उपयोग में लाई जाती है। आरोप है कि होटल संचालक की लापरवाही के चलते लिफ्ट का दरवाजा ग्राउंड फ्लोर पर खुला छोड़ दिया गया था, जिससे भ्रमित होकर युवक ने लिफ्ट में प्रवेश कर लिया और हादसा हो गया। घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पहले भी हो चुका है हादसा
चौहान स्टेट में यह लिफ्ट हादसे का पहला मामला नहीं है। चार महीने पहले भी विनय गुप्ता नामक युवक की इसी लिफ्ट में गिरने से मौत हो गई थी। तब भी पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में इसे दुर्घटना बताकर फाइल बंद कर दी गई थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चौहान स्टेट की लिफ्ट बेहद जर्जर स्थिति में है और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से व्यापारियों और आम नागरिकों में रोष व्याप्त है।

पुलिस कर रही जांच
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यदि लापरवाही की पुष्टि होती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ख़बरों से रहें अपडेट: www.swatantrachhattisgarh.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *