रायपुर: 30 अप्रैल 2025 (टीम)
भारतमाला परियोजना में संभावित गड़बड़ियों को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण संगठन (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र स्थित दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस पर छापा मारा है। यह ऑफिस तेलीबांधा तालाब के सामने स्थित है।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान EOW की टीम ने ऑफिस को सील कर दिया और अंदर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है। टीम भारतमाला परियोजना से संबंधित फाइलों और रिकॉर्ड्स की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
हालांकि EOW की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इस कार्रवाई ने बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े अन्य ठेकेदारों में भी खलबली मचा दी है।
बताया जा रहा है कि यह छापा भारतमाला परियोजना के कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं की आशंका के चलते मारा गया है। आगे की कार्रवाई और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।