महासमुंद, 3 मई 2025
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान “सुशासन तिहार-2025” के तीसरे चरण की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि तीसरे और अंतिम चरण में 5 मई से 30 मई तक जिले में कुल 49 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें नगरीय निकाय क्षेत्र में 8 और जनपद पंचायतों में 41 शिविर लगेंगे। नगरीय निकाय महासमुंद में 3, तथा बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली और तुमगांव में 1-1 शिविर आयोजित होगा। जनपद पंचायत पिथौरा में 10, महासमुंद, बागबाहरा व सरायपाली में 8-8 तथा बसना में 7 समाधान शिविर लगाए जाएंगे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि अब तक जिले में कुल 1,82,099 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1,76,725 का निराकरण किया जा चुका है। इनमें 1,74,206 मांग आधारित और 2,519 शिकायतों का समाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि योजनाओं की जानकारी और आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रेस वार्ता में जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। कलेक्टर ने जानकारी दी कि शिविरों में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद और विधायकगण स्वयं शामिल होकर आमजन से सीधा संवाद करेंगे और विकास कार्यों का निरीक्षण कर फीडबैक भी लेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों का प्रचार-प्रसार प्रभावी ढंग से किया जाए ताकि अंतिम व्यक्ति तक इसकी जानकारी पहुंचे। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लें और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं।
ख़बरें और भी…