छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: आज कई जिलों में अंधड़, वज्रपात और बारिश की संभावना, रायपुर में गरज-चमक के साथ बौछारें…

रायपुर, 5 मई 2025 (भूषण )

छत्तीसगढ़ में मई की तपती गर्मी के बीच मौसम ने करवट ले ली है। बीते कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और आंधी ने जहां तापमान में गिरावट लाकर लोगों को राहत दी है, वहीं मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में अंधड़, वज्रपात और बारिश की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिन का अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तर और मध्य भागों में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

अगले दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम:

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आगामी दो दिनों तक प्रदेश में मौसम इसी तरह बदलता रहेगा। इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी। अनुमान है कि 2 से 3 दिनों बाद तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे फिर से गर्मी अपना असर दिखा सकती है।

हाल के दिनों में हुई बारिश और बादलों की आवाजाही से अधिकतर जिलों में लू जैसी स्थिति में राहत मिली है। दिन के तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को कुछ राहत महसूस हो रही है।

चेतावनी और सुझाव:

मौसम विभाग ने नागरिकों को तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए खुले स्थानों में रहने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी कृषि गतिविधियों की योजना बनाएं।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *