गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में प्रदेश का पहला सैटेलाइट नशा मुक्ति केंद्र प्रारंभ…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: 09 मई 2025(संवाददाता)

जिले में नशा मुक्ति के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए प्रदेश का पहला सैटेलाइट नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र नशा प्रभावित व्यक्तियों के उपचार और पुनर्वास की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

इस अवसर पर मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की। केंद्र के प्रथम दिवस पर ही कुल 16 PWID (People Who Inject Drugs) को आवश्यक दवा की खुराक दी गई। इससे साफ है कि यह केंद्र प्रारंभिक चरण में ही प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है।

इस सैटेलाइट केंद्र की स्थापना से जिले के दूरदराज़ क्षेत्रों में रहने वाले नशा पीड़ितों को अब आसानी से चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सकेगी।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 9993454909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *