रायपुर : 12 मई 2025 (भूषण )
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्याता पीएचडी, नेट, सेट कल्याण संघ द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इस प्रेसवार्ता की अध्यक्षता संघ की प्रदेशाध्यक्ष डॉ. श्रीमती कंचन गिलहरे ने की। मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं के नियमितीकरण एवं एकमुश्त वेतनमान की मांग को लेकर यह वार्ता आयोजित की गई।
डॉ. गिलहरे ने बताया कि प्रदेश के लगभग 300 अतिथि व्याख्याता, जो कि UGC के मापदंडों को पूर्ण करते हैं, बीते कई वर्षों से राज्य के 285 महाविद्यालयों में सतत सेवाएं दे रहे हैं, इसके बावजूद इन्हें न तो नियमित किया गया है और न ही एक समान वेतनमान प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अपने अतिथि व्याख्याताओं को एकमुश्त वेतन का लाभ दिया जा सकता है, तो छत्तीसगढ़ में यह व्यवस्था लागू क्यों नहीं की जा रही?
यह भी पड़ें;रामगढ़ पहाड़ी पर दर्दनाक हादसा: 150 फीट नीचे गिरी 11 वर्षीय बच्ची, हालत गंभीर…
प्रेसवार्ता में यह भी बताया गया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों के पदों को संरक्षित किया है, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। यही नहीं, नियमित व्याख्याताओं की अनुपस्थिति में भी अतिथि व्याख्याताओं से कार्य लिया जा रहा है, जो कि श्रम कानून एवं नैतिकता के विरुद्ध है।
प्रेस वार्ता में यह मांग भी उठी कि राज्य में लागू अतिथि व्याख्याता नीति 2024 में वेतनमान की भारी विसंगतियां हैं, और इससे अतिथि शिक्षकों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। संघ का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग राज्य शासन के आदेशों की अवहेलना कर रहा है, जबकि न्यायालय द्वारा अनुमोदित समान कार्य के लिए समान वेतन का स्पष्ट निर्देश है। इस अवसर पर संघ की अन्य सदस्य रूपेन्द्र साहू, गायत्री साहू एवं अन्य सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से पीछे नहीं हटेंगे।
अतिथि व्याख्याताओं की इस जायज़ मांग के समर्थन में अब विभिन्न शैक्षणिक संगठनों व सामाजिक संस्थाओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। अब देखना यह है कि राज्य शासन इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाता है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 93030-80010 पर संपर्क कर सकतें हैं |