हजरत सैय्यद चांद शाह वली रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मुबारक 16 मई से शुरू…

रायपुर : 15 मई 2025 (भूषण )

रायपुर शहर में आस्था और अकीदत का प्रतीक, हजरत सैय्यद चांद शाह वली रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मुबारक इस वर्ष भी पूरी अकीदत और शान-ओ-शौकत के साथ मनाया जाएगा। नलघर चौक, छोटापारा नाके स्थित तीन मजार वाले बाबा की दरगाह पर यह पाक मुबारक उर्स 16 मई से 18 मई तक आयोजित किया जाएगा।

उर्स कमेटी एवं दरगाह के खादिम जनाब शेख रहीम भाई, जनाब शेख शमीम भाई और जनाब निजाम भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 मई, शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद शाही संदल व चादर शरीफ की जुलूस निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दरगाह शरीफ पहुंचेगा। वहां असर की नमाज के बाद चादर पोशी की रस्म अदा की जाएगी। इसके पश्चात दुआ-ए-खैर के बाद तबर्रुक तकसीम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें;बलरामपुर: अवैध रेत उत्खनन रोकने गए आरक्षक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार, दो ट्रैक्टर जब्त…

इसी रात ईशा की नमाज के बाद उलमाओं की तकरीर का आयोजन होगा, जिसमें इस्लामी शिक्षा और हजरत की जीवनी पर रोशनी डाली जाएगी। 17 मई को शनिवार की शाम मगरीब की नमाज के बाद दरबारी कव्वाल अपने सूफियाना कलाम से महफिल को रौशन करेंगे।

उर्स पाक का अंतिम दिन 18 मई, रविवार को सुबह 10 बजे कुल शरीफ की फातिहा होगी, जिसके बाद आम लंगर का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय उर्स के दौरान तकरीर, नात शरीफ और इबादतों का सिलसिला चलता रहेगा।

खादिमे आस्ताना और उर्स कमेटी के सभी अराकीन ने शहरवासियों और दूर-दराज से आने वाले तमाम अकीदतमंदों से उर्स पाक में शामिल होकर बरकत हासिल करने की अपील की है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *