रायपुर: 16 मई 2025
रायपुर। श्री बालाजी विद्या मंदिर, सेक्टर 2, देवेंद्र नगर, रायपुर की शाखा एस.बी.वी.एम. किड्स जोन, विजयनगर, भनपुरी में शुक्रवार को चहक किड्स समर कैंप का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम रायपुर के पार्षद एवं खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री टेषु नंदकिशोर साहू द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

इस अवसर पर आन्ध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जी. स्वामी, सचिव श्री के.एस. आचार्युलु, कार्यकारिणी सदस्य श्री सी. साई गोपाल, विद्यालय की प्राचार्या डॉ. फ्रेनी जय प्रकाश, उपप्राचार्या श्रीमती मौसमी भट्टाचार्या, प्राथमिक विभाग प्रभारी श्रीमती नागवर लक्ष्मी, बसंत विहार शाला प्रमुख श्रीमती ज्योति सहित बड़ी संख्या में पालकगण, शिक्षकगण एवं बच्चे उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री साहू ने समर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में बच्चों को मोबाइल से हटाकर योग, संगीत, नृत्य एवं पेपर आर्ट जैसी रचनात्मक गतिविधियों की ओर आकर्षित करना अत्यंत आवश्यक है। यह कैंप न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारेगा, बल्कि उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास में भी सहायक होगा।
संस्था के अध्यक्ष श्री जी. स्वामी ने पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य शहर के हर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। प्राचार्या डॉ. फ्रेनी जय प्रकाश ने समर कैंप की सफलता हेतु बच्चों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि का सम्मान संस्था अध्यक्ष द्वारा श्रीफल एवं शाल भेंट कर किया गया। उद्घाटन अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न खेलों एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आनंदित हुए।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |