बीजापुर: 17 मई 2025
INSAS, SLR राइफल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नगदी जब्त, माओवादी नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में अहम सफलता
बीजापुर। जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कररेगुट्टा में चले नक्सल ऑपरेशन के समाप्त होने के बाद, तेलंगाना के मुलुगु जिले में पुलिस ने माओवादी गतिविधियों पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 20 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुलुगु जिले के वाजेडु, वेंकटापुरम और कन्नईगुड़म थाना क्षेत्रों में की गई।
गिरफ्तार माओवादियों में 1 डिवीजनल कमेटी सदस्य (DVC), 5 एरिया कमेटी मेंबर (ACM) और 14 पार्टी कार्यकर्ता शामिल हैं। इनसे 03 INSAS राइफल, 04 SLR राइफल, एक 303 राइफल, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नकद राशि बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान माओवादी नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक अहम और निर्णायक कदम है। इस ऑपरेशन से बस्तर और आसपास के क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने की संभावना जताई जा रही है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया और चिंगवाराम ब्लास्ट की बरसी पर नेताओं की मौजूदगी
इधर, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप चिंगवाराम ब्लास्ट की बरसी पर सुकमा जिले के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में नक्सलियों ने सुकमा-दंतेवाड़ा मार्ग पर एक बस को आईईडी विस्फोट के जरिए उड़ा दिया था, जिसमें आम नागरिकों सहित कई एसपीओ की मौत हुई थी।
पत्रकारों से चर्चा में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने माओवादियों द्वारा बार-बार शांति वार्ता की बात करने वाले पत्रों को निरर्थक और दिशाहीन बताया। उन्होंने कहा, “यदि शांति वार्ता करनी है, तो कोई जिम्मेदार चेहरा सामने आना चाहिए जिससे संवाद संभव हो।”
कर्रेगुट्टा ऑपरेशन पर उप मुख्यमंत्री का बयान
कर्रेगुट्टा ऑपरेशन को लेकर उन्होंने कहा, “यह ऑपरेशन जरूरी था। आखिरकार इतनी भारी मात्रा में राशन, हथियार और विस्फोटक लेकर नक्सली पहाड़ियों पर क्यों जमा थे? साफ है कि वे किसी बड़ी आतंकी वारदात की तैयारी कर रहे थे।”
विजय शर्मा ने सुरक्षा बलों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि “बस्तर के एक-एक इंच पर संविधान का राज लागू होगा” और सरकार माओवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |