बलरामपुर- 21 मई 2025
रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत हरगवां के ढोढरीकला और कोरवाटोली नवापारा में मंगलवार को उस समय उत्सव जैसा माहौल बन गया जब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का हेलिकॉप्टर अचानक तेज हवाओं के बीच गांव में उतरा। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव की महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से आरती और चौपाइयों के माध्यम से उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महुआ पेड़ के नीचे खटिया में बैठकर चौपाल लगाई और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
चौपाल में मुख्यमंत्री ने एक-एक ग्रामीण से उनकी समस्याएं पूछीं। सड़कों और पेयजल से जुड़ी समस्याओं पर उन्होंने तत्काल जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों को चिन्हित कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराएं। साथ ही हैंडपंप और बोरवेल की व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए।

सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में हरगवां ग्राम पंचायत के सभी 111 जन-आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निराकरण किया गया। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि यही सच्चे सुशासन की पहचान है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक शासन और प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित करना है।
मुख्यमंत्री ने मौके पर 10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड, सामुदायिक भवन, झीकी नाला पर पुलिया, हैंडपंप और बोरवेल निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह सहित अनेक अधिकारी और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |