रायपुर, 23 मई 2025 (भूषण )
रायपुर प्रेस क्लब में बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार और नवभारत के पूर्व संपादक स्वर्गीय कुमार साहू की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक पुण्य स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता जगत से जुड़े अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्व. कुमार साहू के पुत्र अनुपम साहू और वरिष्ठ पत्रकार श्याम बेताल विशेष रूप से मौजूद रहे।
अनुपम साहू ने इस मौके पर अपने पिता से जुड़े अनेक संस्मरण साझा किए। उन्होंने बताया कि कुमार साहू जी अपनी लेखनी में साहित्य की गहराई को समाहित करते थे। वे कविताओं और शायरी के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को संवेदनशीलता से प्रस्तुत करते थे। अनुपम ने बताया कि वर्तमान समाचारों में साहित्यिक अभिरुचि की जो कमी महसूस होती है, वह उनके पिता की शैली से बहुत भिन्न है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके पिता को अपने निधन का पूर्वाभास था और उन्होंने स्वयं अपने निधन का समाचार पहले ही लिख रखा था।
वरिष्ठ पत्रकार श्याम बेताल ने स्व. कुमार साहू को याद करते हुए कहा कि उनका स्नेह उन्हें हमेशा प्राप्त होता रहा। उन्होंने कहा, “कुमार जी की भाषा और वाणी में गजब की मिठास थी। वे अत्यंत सहज, सरल और सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे। जब मैं संपादक बना, तो मुझे सबसे पहले बधाई देने वाले वही थे।”
कार्यक्रम में प्रेस क्लब महासचिव वैभव शिव पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और मीडियाकर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी ने स्व. कुमार साहू के योगदानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं