रायपुर में निकली तिरंगा यात्रा; ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सेना को किया गया नमन…

रायपुर : 23 मई 2025

भारतीय जनता पार्टी सिविल लाइन मंडल एवं कटोरा तालाब व्यापारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आज भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा राष्ट्रभक्ति और भारतीय सेना के पराक्रम को समर्पित रही।

इस अवसर पर रायपुर के विधायक सुनील सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, जिससे पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा, “हमारी सेना की वीरता को सलाम है, जिन्होंने देश की अस्मिता की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया।

यह भी पढ़े :यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश; 28 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा…

बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि “पहलगाम में शहीद हुए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई कर अपने शौर्य का परिचय दिया है। बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ ने भारतीय वायुसेना की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमारे वायु वीरों ने दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देकर देश का मस्तक ऊँचा किया है।”

इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और नागरिकों ने हिस्सा लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में विधायक सुनील सोनी, बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ, अकबर अली, मंडल अध्यक्ष सचिन मेघानी, पार्षद अमर गिदवानी, स्वप्निल मिश्रा, रंजना संतोष हिहाल, व्यापारी संघ अध्यक्ष तेजकुमार बजाज, कैलाश राजपूत, बबला होतवानी, हेमलता चंद्राकर, कचरू साहू, बबला दसानी, धनेश मटलानी, रितेश वाधवा, मनोहर चंदानी, गोपाल चावला, कमल रंधावा, अनीता भोई, मनीष थारानी, दीपक भारद्वाज, और गायत्री देवांगन उपस्थित रहे।

यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल देशभक्ति की भावना को प्रकट करना था, बल्कि देश की रक्षा में तैनात सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करना भी था।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *