रायपुर: 24 मई 2025
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मेदांता अस्पताल के संस्थापक डॉ. नरेश त्रेहन और वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने मुलाकात की।
डॉ. त्रेहन ने रायपुर में 500 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने का प्रस्ताव दिया। यह अस्पताल उन्नत तकनीक, विशेषज्ञ डॉक्टरों और रिसर्च सुविधाओं से युक्त होगा।
यह भी पढ़ें :वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया शोक…
वहीं रवि जयपुरिया ने रायपुर में 250 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से सॉफ्ट ड्रिंक्स और फ्रूट जूस संयंत्र स्थापित करने की योजना प्रस्तुत की।
मुख्यमंत्री ने दोनों प्रस्तावों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र में ऐसे निवेशों को हरसंभव सहयोग देगी, जिससे जनता को लाभ और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं