तिरुमाला : 26 मई 2025
गर्मी की छुट्टियों के समापन पर 26 मई को तिरुमाला में भगवान श्री वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। दर्शन के लिए आम श्रद्धालुओं के साथ ही आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति टीसीडी शेखर राव, गुजरात हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मानवेंद्रनाथ रॉय, पूर्व विधान परिषद अध्यक्ष बुद्ध प्रसाद और अभिनेत्री सुरेखा वाणी भी पहुंचे।
इससे एक दिन पूर्व, 25 मई को भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच दिलीप कुमार और तेलंगाना के विधायक बीरला इलैया ने भी भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए। विधायक इलैया ने आंध्र प्रदेश सरकार और टीटीडी द्वारा तेलंगाना के श्रद्धालुओं को दी जा रही ब्रेक दर्शन सुविधा के लिए आभार जताया और दोनों राज्यों की शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि तेलंगाना प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें है