स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप; आज दिल्ली बनाम मिजोरम के बीच फाइनल महामुकाबला…

नारायणपुर : 27 मई 2025

रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड एक बार फिर युवा जोश और फुटबॉल के जज़्बे का केंद्र बनने जा रहा है, जहां आज स्वामी विवेकानंद पुरुष अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में दो अजेय टीमें — दिल्ली और मिजोरम — आमने-सामने होंगी, और दर्शकों को रोमांच की पराकाष्ठा देखने को मिलेगी।

सेमीफाइनल में शानदार जीत के साथ दोनों टीमें फाइनल में

दिल्ली ने सेमीफाइनल में भारतीय खेल प्राधिकरण को 4-0 से हराकर अपने आक्रामक तेवरों का प्रदर्शन किया। मैच की शुरुआत से ही दिल्ली ने नियंत्रण बनाए रखा और 15वें मिनट में अरमान अहमद के हैडर से शुरुआती बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरे हाफ में संखिल दारपोल तुइशंग, प्रशान जाजो और आदित्य अधिकारी ने क्रमशः गोल दागते हुए दिल्ली की जीत को सुनिश्चित किया।

वहीं, मिजोरम की टीम ने मेघालय को 4-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। मिजोरम ने खेल के दोनों छोरों से दबाव बनाते हुए शुरुआत से ही पकड़ बनाई रखी। 28वें मिनट में पहला गोल करने के बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 76वें मिनट में लालरिंगहेटा ने पेनल्टी को गोल में बदला, फिर 83वें मिनट में डेंटेस लालहरियातपुइया और स्टॉपेज टाइम में एफ. वनलालछनछुआ ने गोल कर मिजोरम की जीत को भव्य बना दिया।

यह भी पढ़े :राज्यपाल रमेन डेका का चारामा आगमन, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ स्वागत…

दोनों टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अपराजित रही हैं, और दोनों ने हर मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। दिल्ली की टीम जहां तेज अटैक और गोल स्कोरिंग पर भरोसा करती है, वहीं मिजोरम की ताकत उनकी रफ्तार, टीम वर्क और रणनीतिक संतुलन में है। आज के फाइनल में यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की आक्रामकता मिजोरम की रक्षात्मक मजबूती और योजनाबद्ध खेल पर भारी पड़ती है या नहीं। दर्शकों को दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है।

स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का यह फाइनल मुकाबला सिर्फ एक ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि युवा प्रतिभाओं के आत्मविश्वास और भविष्य को नई उड़ान देने का भी मंच है। रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में आज हर पास, हर गोल और हर रणनीति पर देश भर के फुटबॉल प्रेमियों की निगाहें होंगी।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *