राशिद की गिरती फॉर्म से जूझ रही गुजरात टाइटन्स, अनिल कुंबले ने दी रणनीति बदलने की सलाह…

न्यू दिल्ली : 27 मई 2025

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के प्रमुख स्पिनर राशिद खान की कमजोर फॉर्म पर भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि राशिद की विकेट लेने की क्षमता में आई गिरावट टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन को प्रभावित कर रही है।

राशिद ने इस सीजन 14 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए हैं, वो भी 53.66 की औसत और 9.47 की इकॉनमी रेट से। कुंबले ने कहा, “जब गुजरात के शुरुआती ओवरों में विकेट नहीं गिरते, तो गेंदबाजी आक्रमण पर दबाव बढ़ जाता है। राशिद पहले की तरह प्रभावशाली नहीं रहे, और यहीं से टीम को नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़े :मरवाही में अजीत जोगी की प्रतिमा विवाद गहराया, अमित जोगी बोले; या तो मेरी अर्थी उठेगी या प्रतिमा लगेगी…

कुंबले ने यह भी कहा कि शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटन्स को अब टूर्नामेंट के निर्णायक दौर में शांत और केंद्रित रहना होगा। टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है, लेकिन हाल में लखनऊ और चेन्नई के खिलाफ मिली लगातार दो हार से उसकी कमजोरी उजागर हुई है। उन्होंने आगे कहा, “टीम को यह याद रखना चाहिए कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए क्या अच्छा किया। अब जरूरी है कि एक-एक मुकाबले पर ध्यान दें और अहम पलों में बेहतर प्रदर्शन करें।”

कुंबले ने सभी टीमों को बराबरी का बताया और कहा कि अंक तालिका भले ही कुछ कहे, लेकिन हर टीम मैच बदलने की क्षमता रखती है। “यह सिर्फ एक मैच की बात होती है। सही रणनीति और लय हो, तो नतीजे किसी भी तरफ जा सकते हैं।”

गुजरात टाइटन्स को अब प्लेऑफ में अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए राशिद सहित पूरे गेंदबाजी आक्रमण से बेहतर योगदान की उम्मीद होगी।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *