रायगढ़, 28 मई 2025
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को रायगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत पाँच जरूरतमंद महिलाओं को उनके नए पक्के मकानों की चाबियाँ सौंपीं। इस कार्यक्रम में विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर समुदाय की तीन महिलाओं—दिलमत बाई, गुरुवारी बाई और शानीरो बाई (कीदा गांव, धर्मजयगढ़)—को नए आवास प्रदान किए गए। साथ ही बनोरा गांव की गीतांजलि सिदार और कुकुर्दा गांव की गुलाबी यादव को भी इस योजना का लाभ मिला।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों और वंचितों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर देने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है। सरकार की प्राथमिकता है कि हर पात्र व्यक्ति को छत मिले। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो हितग्राही अब तक इस योजना से वंचित रह गए हैं, उन्हें “आवास प्लस-2” योजना के तहत घर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…
चाबी प्राप्त करने के बाद लाभार्थी महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि अब वे और उनके परिवार सुरक्षित और गरिमामय जीवन जी सकेंगे।
यह कार्यक्रम न केवल आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि यह सरकार की सामाजिक समावेश और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें है