लाईवलीहुड कॉलेज में कुकिंग-बेकिंग ट्रेनिंग: 34 युवा तराश रहे अपना हुनरस्वरोजगार की दिशा में युवाओं का सशक्त कदम…

रायपुर, 28 मई 2025

रायपुर जिले के लाईवलीहुड कॉलेज में चल रहे कुकिंग-बेकिंग प्रशिक्षण में 30 युवतियां और 4 युवक पाककला की बारीकियां सीख रहे हैं। कलेक्टर अभिनाश मिश्रा की पहल पर “प्रोजेक्ट युवा” के तहत यह एक माह का प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार से जोड़ने के लिए संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : वीर सावरकर जयंती पर सीएम विष्णुदेव साय ने दी श्रद्धांजलि, कहा– उनका जीवन राष्ट्रभक्ति की मिसाल…

प्रशिक्षण में फास्टफूड, चायनीज, स्वीट्स और बेकिंग से जुड़े लगभग 150 व्यंजन सिखाए जा रहे हैं। दीपक दास जैसे युवा, जो पहले से फूड स्टॉल चला रहे हैं, अब ज्यादा व्यंजन बनाना सीखकर अपनी आमदनी बढ़ाने की तैयारी में हैं। प्रशिक्षकों में श्रीमती ज्योति सुराना, सिमरन कौर और प्रतीमा साहू शामिल हैं, जो युवाओं को व्यावहारिक ट्रेनिंग दे रहे हैं।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *