रायपुर : 28 मई 2025
अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर नगर निगम रायपुर ने बुधवार को ‘रेड डॉट’ अभियान की शुरुआत की। महापौर मीनल चौबे ने निगम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर विमोचन कर इस अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर ‘मासिक धर्म स्वच्छता एवं सेनेटरी अपशिष्ट पृथक्करण’ विषय पर कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें पार्षदों, अधिकारियों, विशेषज्ञों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी महिला प्रतिभागी लाल रंग की साड़ी या सूट पहनकर पहुंचीं, जो अभियान के प्रतीक ‘रेड डॉट’ को दर्शाता है।
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के जरिए आज स्वच्छता को लेकर समाज में नई सोच विकसित हो रही है। उन्होंने कहा, “एक समय था जब महावारी पर बात करना भी मुश्किल होता था, लेकिन आज हम इसके स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन पर खुलकर चर्चा कर रहे हैं।”
यह भी पढ़े :राज्यपाल रमेन डेका ने कांकेर में गौशाला का किया लोकार्पण, महिला स्व-सहायता समूहों से की मुलाकात…
स्वास्थ्य विभाग की एमआईसी सदस्य गायत्री चंद्राकर ने कहा कि सेनेटरी अपशिष्ट को सामान्य कचरे से अलग रखना आवश्यक है और इसके लिए पीले रंग के बैग या विशेष डिब्बों का उपयोग किया जाना चाहिए। कार्यशाला के विशेष सत्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका पाठक ने कहा, “महावारी कोई अशुद्धि नहीं, बल्कि एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। इस दौरान स्वच्छता, संतुलित आहार और हल्के व्यायाम का विशेष ध्यान रखना चाहिए।”
नगर निगम के अनुसार, रेड डॉट अभियान के अंतर्गत पूरे वर्ष जागरूकता कार्यक्रम और स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। अभियान का उद्देश्य रायपुर को स्वच्छता में अग्रणी बनाना और मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें है