नई दिल्ली : 28 मई 2025
आईपीएल 2025 के 70वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के नायक रहे जितेश शर्मा, जिन्होंने महज 33 गेंदों में 85 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 छक्के और 8 चौके शामिल रहे।
आरसीबी को जीत के लिए 228 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 8 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। जीत के साथ आरसीबी ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया और क्वालीफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली। अब टीम 29 मई को पंजाब किंग्स से चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में भिड़ेगी।
यह भी पढ़े :राज्यपाल रमेन डेका ने धमतरी में योजनाओं की समीक्षा की, सुशासन तिहार पर चर्चा…
जितेश ने मयंक अग्रवाल (41 नाबाद) के साथ 107 रनों की नाबाद साझेदारी की। मैच के बाद जितेश ने अपनी पारी का श्रेय बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक को दिया। उन्होंने कहा, “डीके ने कहा था कि बॉल पर नजर रखो और सामान्य क्रिकेट शॉट्स खेलो। अगर टिके रहोगे तो मैच खत्म कर दोगे। जितेश ने बताया कि उन्होंने पहले से ही विरोधी गेंदबाजों की रणनीतियों पर काम किया था और मैदान में उसी के अनुसार बल्लेबाजी की। मयंक अग्रवाल ने भी रन चेज के दौरान उन्हें लगातार गाइड किया।
जितेश ने माना कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछली हार ने टीम को बड़ा सबक दिया। उन्होंने कहा, “जब सब अच्छा चल रहा हो, तब एक झटका जरूरी होता है। उस हार के बाद पूरी टीम में जीत की भूख दिखी और सबने अपना ए-गेम दिखाना शुरू किया।” आरसीबी की यह जीत न सिर्फ अंकतालिका में बड़ी छलांग थी, बल्कि प्लेऑफ में आत्मविश्वास के साथ उतरने का संकेत भी।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें है