बेमेतरा जिले के सर्व समाज ने बलि प्रथा रोकने के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन..

बेमेतरा : 17 मार्च 2023 (दिनेश दुबे )

आपको बता दें कि बेरला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले संडी ग्राम में सिद्धि माता मंदिर में होली के दूसरे दिन से तेरस तक बकरे की बलि चढ़ाई जाती है | जिसमें लगभग रोजाना 12 सौ से पंद्रह सौ बकरे की बलि दी जाती है | इसको लेकर सर्व समाज की ओर से बलि प्रथा रोकने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है | उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार बलि प्रथा पूर्णत प्रतिबंध है| उसके बाद भी यहां पर बलि दी जाती है, इसे तत्काल बंद किया जाए | इसी बात को लेकर किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में सर्व समाज की ओर से कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है | साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर इस बलि प्रथा पर रोक नहीं लगाई जाती है तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा |