नगरीय क्षेत्र में आयुश्मान कार्ड बनाने हेतु 20 से 23 मार्च तक टीमें घर घर पहुंचेगीं.

नारायणपुर: 17 मार्च 2023 (सुनील सिंह राठौर )

कलेक्टर अजीत वसन्त के निर्देश पर जिले के नगरपालिका क्षेत्र नारायणपुर में आयुष्मान कार्ड के पात्र ऐसे हितग्राही जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना है, उनके आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य आगामी 20 मार्च 2023 सोमवार से किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका के वार्डो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं नगरपालिका के कर्मचारी डोर टू डोर जाकर छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य संपादित करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी मोबिन अली ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में 8 हजार 45 हितग्राहियों के कार्ड बनाये जाएंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 20 मार्च से 23 मार्च गुरूवार तक चलेगा। प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से उक्त कर्मचारी आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशनकार्ड और आधार कार्ड का होना जरूरी है। जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है, वे इस अभियान में शामिल नहीं होंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए टीम घर घर पहुचेगी। जिला प्रशासन की ओर से शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाने के लिए छूटे हुए हितग्राहियों से 20 मार्च से 23 मार्च के बीच अपना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आग्रह किया गया है।