जिला नारायणपुर अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह दिनाँक 13 मार्च से 19 मार्च तक..

नारायणपुर: 18 मार्च 2023 (सुनील सिंह राठौर )

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे महिला एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए हमर बेटी हमर मान के तहत पुलिस अधीक्षक नारायणपुर पुष्कर शर्मा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के निर्देशन में आज दिनांक 17/03/23 को हायर सेकेंडरी स्कूल बेलगांव थाना कुकडाझोर में जाकर छात्र-छात्राओं एवं महिला स्टॉप को नारायणपुर महिला पुलिस टीम और महिला बाल विकास की टीम द्वारा संयुक्त रूप से महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। रक्षा टीम द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को महिला सुरक्षा के संबंध महिलाओं के कानूनी अधिकार, यौन उत्पीड़न, पाक्सो एक्ट, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी एवं नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर नशा मुक्त गांव, शहर, प्रदेश करने समझाईश दिया गया। एवं अभिव्यक्ति ऍप के संबंध में जानकारी देकर समस्त एंड्रायड मोबाईल धारक छात्र- छात्राओं, स्टॉप को अभिव्यक्ति ऍप इंस्टॉल कराया गया। साथ ही थाना, पुलिस कन्ट्रोल रूम का मोबाईल नम्बर नोट कराया गया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक सुश्रीउन्नति ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लौकेश बंसल, थाना प्रभारी कुकडाझोर प्रहलाद कुमार साहू, श्रीमती किरण नेलवाल (महिला बाल विकास विभाग) व थाना कुकडाझोर स्टॉप एवं थाना अजाक महिला स्टॉप, स्कूल शिक्षक-शिक्षिका स्टॉप, छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।