छत्तीसगढ़ का एक गाँव ऐसा जहाँ खुद की पहचान तलाशते भटक रहे ग्रामीण ..

बलरामपुर : 18 मार्च 2023

छत्तीसगढ़ का एक गाँव ऐसा भी है ,जहाँ खुद की पहचान तलाशते भटक रहे ग्रामीण | इस गाँव को बसे 50 वर्ष से भी ज्यादा बीत गए,परन्तु आज भी लोग पहचान की तलाश में ग्रामीण भटक रहें हैं | वहां के किसी भी रहवासी के पास जमीन का पट्टा भी नहीं है,जिसे वे अपनी पहचान बता सके | बतायी जाती है कि उस गाँव की आबादी 3000 के आस पास है | और कई शिकायत के बाद भी किसी ने उनकी सुध नहीं ली है | मामला जिला मुख्यालय बलरामपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर राजपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत गाम महंगई पड़ता है | जहाँ मतदाताओं की संख्या लगभग 1000 सिर्फ है | राजस्व में किसी का रिकार्ड नहीं होने के कारण किसी के पास जमीन का पट्टा भ इ उपलब्ध नहीं है | लोग खेती तो करते हैं ,मगर कभी भी समिति में अपना धान नहीं बेचा | हर बार अपना धान सिर्फ बिचौलियों को बेच दिया करते हैं |

इस इलाके के ग्राम में सिर्फ एक स्कूल है, जहाँ बच्चे सिर्फ पांचवी तक पढ़ते हैं ,और आगे की पढाई के लिए जाती प्रमाण पत्र नहीं होने की वजह से पढ़ाई छोड़ देते हैं | ग्रामीणों की सुने तो बताते हैं कि कई बार अधिकारियों / जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गयी ,परन्तु किसी ने नहीं सूनी |