तीसरी नजर से लैस रहेगी पत्थलगांव,शहर में लगेगा कैमरा- एस.पी.जशपुर

क्राइम रोकने के लिए नगर में कैमरे बढ़ाना जरूरी,फुटेज से ही कई मामलों के होते है खुलासे

पत्थलगांव-संजय तिवारी


पत्थलगांव:16 अप्रैल 2023 जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने कहा कि अपराध कम करने व अपराधियों पर लगाम कसने के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की महत्ती आवश्यकता है। देखा जाये तो शहरभर में कैमरे लगे हैं, जो सड़क तक का कवरेज नही कर पाती और न ही कोई स्प्ष्ट रूप से नजर आता है। अभी भी ऐसे कई पाॅइंट्स हैं, जहां कैमरे लगाने की जरूरत है। जशपुर एसपी शनिवार को पत्थलगांव के स्थानीय विश्राम गृह में नगर के सर्व व्यपारियो सहित सर्व समाज की बैठक के दौरान ये सभी बातें कही।


नगर के विश्राम गृह में आयोजित अपराध को रोकने के लिए प्रयास करने विषय पर चर्चा करने के दौरान व्यपारियो को संबोधित करते हुवे कहा कि क्राइम रोकने के लिए शहर में कैमरे बढ़ाना जरूरी है, सीसी टीवी फुटेज से ही हमने कई मामलों का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने में सीसीटीवी कैमरों की खास भूमिका रहती है, कई घटनाओं का खुलासा सीसीटीवी कैमरों की मदद से ही होता है। हालांकि कई बार अपराध कर गुजरने वाले अपराधी के मार्ग के कुछ हिस्सों में कैमरे नहीं होने की वजह से वह पकड़ से बाहर चला जाता है। इसीलिए पुलिस विभाग ऐसे स्थानों की सूची तैयार की है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि शहर में कितने कैमरों की जरूरत है। इस कार्य मे समाजसेवी के साथ साथ नगर के सम्मानित व्यपारी इसमें विभाग की मदद करें तो अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा। आप लोगों की मदद से ही अपराध नियंत्रण करने में काफी मदद मिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी कैमरे की कमी पूरी करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। इस कार्य हेतु शहर के समाजसेवी को आगे आना चाहिए, लेकिन जो व्यक्ति कैमरे लगाने के लिए सहयोग कर रहे है वे इनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी लें। स्थानीय व्यपारियो ने भी पुलिस अधीक्षक को आश्वासन दिया कि शहर के व्यपारी क्षेत्र के लोग इस कार्य में पुलिस का हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि कैमरे लगाने के लिए जो खर्च होगा, उसमें हम सभी सहयोग राशि एकत्र कर इस कार्य काे पूरा करेंगे। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक के साथ साथ sdop, थानाप्रभारी, पुलिस विभाग के कर्मचारि,अनेक समाज के मुखिया सहित व्यपारी संघ के लोग उपस्थित हुवे।