दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशनों के मध्य ट्रेफिक सह पावर ब्लॉक के कारण निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

बिलासपुर/रायपुर :- 20 मई 2023

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 219 में सबवे लांचिंग हेतु ट्रेफिक सह पावर ब्लॉक लिया गया है | इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा |

रद्द की गयी गाड़ियाँ:

  1. दिनांक 24 मई 2023 को टाटानगर एवं इतवारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी |
  2. दिनांक 24 मई 2023 को टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी |
    देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ –
  3. दिनांक 23 मई 2023 को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस, 07 घंटे देरी से रवाना होगी |
  4. दिनांक 23 मई 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, 03 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी |
    गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाडियाँ –
  5. दिनांक 23 मई 2023 को राजेन्द्रनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, राउरकेला में समाप्त होगी तथा दिनांक 24 मई 2023 को 13287 दुर्ग- राजेन्द्रनगर के रूप में राउरकेला से रवाना होगी | इसप्रकार ये गाडियाँ 24 मई 2023 को राउरकेला-दुर्ग-राउरकेला के मध्य रद्द रहेगी |