पश्चिमी सिंहपुर जिले में नक्सलियों के मंसूबों को पुलिस ने किया नाकाम, बरामद किए 10 विस्फोटक डिवाइस…

झारखण्ड : राखी श्रीवास्तव,(31 मई 2023 )

पुलिस ने बताया कि इन सभी विस्फोटकों को मौके पर बम निरोधक टीम ने डिफ्यूज कर दिया। वन सुरक्षा बलों ने मंगलवार को इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आईईडी बरामद किया था।

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस ने 10 इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की है। वहीं छह आईईडी टोंटो थाना क्षेत्र का तुंबहका गांव के पास और पांच किलो विस्फोटक गोइलकेरा थाना क्षेत्र में छोटा कुइरा के जंगल में मिला। पुलिस ने बताया कि इन सभी विस्फोटकों को मौके पर बम निरोधक टीम ने डिफ्यूज कर दिया। वन सुरक्षा बलों ने मंगलवार को इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आईईडी बरामद किया था।

नक्सली द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए जाने वाले आईईडी के कारण जनवरी से अबतक छाठ लोगों की मौत हो चुकी है और 20 के घायल होने की सूचना मिली है।