स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :
दिल्ली मेट्रो ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय बेहद सावधान रहें। एक महिला के कपड़े गेट में फंस गए और वह घिसटती चली गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के गेट में एक महिला के कपड़े फंसने के बाद वह मेट्रो के साथ घिसटती चली गई। प्लैटफॉर्म खत्म होने के बाद वहां लगे गेट से टकराने के बाद महिला ट्रैक पर जा गिरी। घायल महिला की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई। दिल्ली मेट्रो के दो दशक के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना हुई है। इस हादसे की कमिश्नर मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) जांच करेंगे। जांच के अन्य पहलुओं के साथ यह भी पता किया जाएगा कि क्या मेट्रो ट्रेन के गेट में लगे सेंसर उस वक्त काम कर रहे थे या नहीं। इससे पहले मेट्रो के गेट में कपड़े फंसने से घायल होने की कुछ घटनाएं हुईं, लेकिन इस तरह के हादसे में मौत का यह पहला मामला है। दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा।
यह हादसा रेड लाइन के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से गाजियाबाद की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेन से शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे हुआ। महिला की पहचान रीना (35) के रूप में हुई है। वह नांगलोई की रहने वाली थीं। पुलिस ने बताया कि उन्हें मेरठ जाना था इसलिए वह गाजियाबाद की ओर जाने वाली ट्रेन में सवार हुईं, लेकिन उनका बेटा प्लैटफॉर्म पर ही रह गया। वह बेटे के लिए वापस ट्रेन से उतरीं तो उसी वक्त उनके कपड़े गेट में ही फंस गए। तभी ट्रेन चल पड़ी और वह उसी के साथ घिसटती चली गईं।उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे की सीएमआरएस जांच करेंगे। फिलहाल प्लैटफॉर्म पर लगे कैमरों से घटना के वक्त की फुटेज ली जा रही है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि अगर गेट में कपड़ा या कुछ और सामान फंसा तो गेट क्यों नहीं खुला।
ख़बरें और भी ….ख़बरों के प्रकाशन के लिए swatantrachhattisgarh @gmail.com पर समाचार भिजवा सकते हैं |