छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर, रायपुर में पारा 45 डिग्री के करीब…

रायपुर : 23 अप्रैल 2025

छत्तीसगढ़ इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। चिलचिलाती धूप और तेज़ गर्म हवाओं के चलते लोगों का दिन के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। प्रदेश में गर्मी से राहत के फिलहाल कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई इलाकों में लू चलने की स्थिति बनी रह सकती है। वहीं बस्तर संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रायपुर रहा, जहां तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि फिलहाल अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है, वहीं उत्तर-पश्चिम बिहार के ऊपर चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण और एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक फैली हुई है, जो मौसम पर प्रभाव डाल रही है।

रायपुर में मौसम का हाल:
राजधानी रायपुर में आज आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है।

सुझाव:

  • दोपहर के समय अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं
  • हल्के और ढीले कपड़े पहनें
  • धूप में निकलते समय सिर को ढकना न भूलें

गर्मी के इस दौर में सावधानी बरतना ही सबसे बेहतर उपाय है।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *