दिल्ली में सुरक्षा अलर्ट, पहलगाम आतंकी हमले के बाद कड़े इंतजाम…

नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2025:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे पर्यटन स्थलों, प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और हवाई अड्डों पर विशेष निगरानी रखें। साथ ही, शहर भर में गश्त बढ़ा दी गई है और कई इलाकों में बेरिकेड्स लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनज़र, दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को उच्च सतर्कता में रहने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने आतंकवाद निरोधक दस्ते ‘स्पेशल सेल’ को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

संवेदनशील क्षेत्रों में ट्रैफिक मूवमेंट पर भी नजर रखी जा रही है और आवश्यकता अनुसार नियंत्रित किया गया है। वहीं, विदेशों से आने वाली संदिग्ध कॉल्स की निगरानी और इंटरसेप्शन के आदेश भी दिए गए हैं, ताकि आतंकी साजिशों का पहले से पता लगाकर उन्हें विफल किया जा सके।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमलों की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं। यह एक कायरतापूर्ण कार्य है।”

लाल किला, कुतुब मीनार, इंडिया गेट जैसे पर्यटन स्थलों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। सभी जिला पुलिस प्रमुखों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *