रायपुर : 26 अप्रैल 2025 (भूषण )
रायपुर शहर के विख्यात मायाराम सुरजन सभागार, रजबंधा मैदान में आज एक भव्य संगीत संध्या “जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कृष्णा शेषगिरी राव के वैवाहिक वर्षगाँठ एवं श्रीमती कृष्णा लाहोटी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विशेष रूप से आयोजित किया गया था। आयोजन की प्रस्तुति रायपुर के लोकप्रिय संगीत समूह “YOU WE & MELODY” द्वारा दी गई, जिसने संपूर्ण कार्यक्रम में संगीत प्रेमियों को एक स्वप्निल यात्रा पर ले गया ।

लाइव बैंड के साथ प्रस्तुत इस संगीतमय शाम में कुल 26 मधुर युगल गीतों का चयन किया गया था, गायक कलाकार शेषगिरी राव, श्रीमती कृष्णा, सुनील कोरी, प्रेरणा झा, मनीष झा, श्रीमती शिरिशा एवं संजय वर्मा जिनकी खूबसूरत प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बैंड का नेतृत्व यश यदु जी ने किया, जो ऑर्गन पर भी अपने सुरों का जादू बिखेरते रहे। उनके साथ मंच पर रतन बानिक जी, गिटार पर आशुतोष जी, सत्येन्द्र सोनवानी जी, मनोज नायक जी, दीप शिखर जी तथा ढोलक पर उपेन्द्र जी ने कार्यक्रम को जीवंत कर दिया। साउंड व्यवस्था “स्वर माला” द्वारा कुशलतापूर्वक संभाली गई थी। कार्यक्रम का संचालन आकर्षक शैली में मंच संचालिका मेघा जोशी जी ने किया, जिन्होंने श्रोताओं को गीतों के साथ भावनाओं के तारों से जोड़े रखा।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रेम से ओतप्रोत गीत “मेरा प्यार भी तू है” से हुई, जिसने वातावरण को रोमांटिक बना दिया। इसके बाद एक से बढ़कर एक लोकप्रिय गीत जैसे “आज रपट जाएं तो”, “मुझे कितना प्यार है तुमसे”, “पत्ता पत्ता बूटा बूटा”, “जो हाल दिल का” तथा “जाने कैसे कब कहाँ” की सुंदर प्रस्तुतियाँ हुईं।

विशेष आकर्षण कार्यक्रम का शीर्षक गीत “जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा” रहा, जो आयोजकों की भावना और अवसर की सुंदरता को परिभाषित कर रहा था। इसके अलावा “रात के हमसफ़र”, “तेरे चेहरे से”, “नज़र के सामने जिगर के पास”, “सागर किनारे दिल ये पुकारे”, “तेरा साथ है कितना प्यारा” जैसे गीतों ने भी श्रोताओं को सुरों की दुनिया में डुबो दिया।

“शायद मेरी शादी का ख्याल”, “जिसका मुझे था इंतज़ार”, और “जब कोई बात बिगड़ जाए” जैसे भावनात्मक गीतों ने माहौल को और भी मधुर बना दिया। हर प्रस्तुति पर श्रोता तालियों की गड़गड़ाहट और वाहवाही से कलाकारों का उत्साह बढ़ाते रहे।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कृष्णा शेषगिरी राव जी ने अपने उद्बोधन में कहा, “आज का दिन हमारे जीवन के सबसे खास दिनों में से एक है, और इस खूबसूरत संगीत संध्या ने इसे अविस्मरणीय बना दिया। हम समस्त कलाकारों और आयोजकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।”


समारोह का समापन सभी कलाकारों के संयुक्त प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने पूरे सभागार को एक सुरमयी ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि रायपुर शहर में संगीत के प्रति प्रेम और लगाव दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा जताई, जिससे शहर में संगीत की मधुर धारा निरंतर बहती रहे। कार्यक्रम सफल रहा |
ख़बरें और भी…