बिलासपुर: 27 अप्रैल 2025 (टीम)
मजदूर दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावाडिया, राष्ट्रीय महासचिव महफूज खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह परिहार और नितिन सिन्हा प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
बताया गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी हिस्से से पत्रकारों के शोषण और हमले की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे पत्रकार सुरक्षा कानून की आवश्यकता अब पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा भारत ने कहा कि प्रदेश में सरकार को बने लगभग 14 माह हो चुके हैं, लेकिन अब तक पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूरी में सड़कों पर उतरकर अपनी मांगों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
गोविन्द शर्मा भारत ने बताया कि मजदूर दिवस के दिन आयोजित इस ऑनलाइन बैठक में प्रदेश भर से संगठन के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और उनकी टीमें भाग लेंगी। बैठक का उद्देश्य पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर आगे की रणनीति तय करना है ताकि विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार पर कानून लागू करने का दबाव बनाया जा सके।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का कहना है कि पत्रकारों को निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करने के लिए एक मजबूत कानूनी ढांचे की आवश्यकता है, और अब यह लड़ाई अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य घोषित की गई है।
खबरें और भी…