सुकमा नक्सली हमला: उपसरपंच मुचाकी रामा की गला घोंटकर हत्या, इलाके में फैली दहशत…


सुकमा: 5 मई 2025 (संवाददाता )

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की दर्दनाक खबर सामने आई है। तारलागुड़ा क्षेत्र के बैनपल्ली गांव में नक्सलियों ने हाल ही में निर्विरोध उपसरपंच चुने गए मुचाकी रामा की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार देर शाम की है जब माओवादी दस्ते ने मुचाकी रामा को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद से ही नक्सली उससे नाराज थे। उनकी नजर में यह ‘जनविरोधी तंत्र’ से जुड़ने जैसा था, जिसे वे स्वीकार नहीं करते।

मौके पर रवाना हुई पुलिस टीम:

घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। स्थानीय प्रशासन और खुफिया एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

माओवादियों की बौखलाहट:

राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों की तेज़ रफ्तार और लगातार हो रही सफल कार्रवाइयों के बीच माओवादी संगठन बैकफुट पर हैं। आए दिन उनके कैडर आत्मसमर्पण कर रहे हैं या मारे जा रहे हैं। ऐसे में वे आम लोगों और जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं।

सरकार की प्रतिक्रिया:

राज्य सरकार ने इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक प्रकट करते हुए कहा, “यह घटना नक्सलियों की कायरता और बौखलाहट का प्रतीक है। हमारी सरकार प्रदेश से सशस्त्र नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

ख़बरें और भी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *