धरमजयगढ़, रायगढ़: 01 मई 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
धरमजयगढ़ जनपद पंचायत के सभा कक्ष में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष लीनव राठिया, उपाध्यक्ष शिशु-शशि और मुख्य कार्यपालन अधिकारी मदनलाल साहू सहित क्षेत्र के बीडीसी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनसमस्याओं पर खुलकर चर्चा करना और उनके त्वरित समाधान की दिशा में कदम उठाना था।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों की कई समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष उठाया, जिनमें से कई पर तीव्र बहस भी देखने को मिली। लेकिन इस बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा – धरमजयगढ़ क्षेत्र में उजागर हुआ राशन घोटाला। बैठक में खाद्य अधिकारी मनोज सारथी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि अब तक की गई कार्रवाई सिर्फ प्रारंभिक चरण में है, और आगे इस पर व्यापक जांच व सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इसके परिणाम सामने लाए जाएंगे।
जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाए कि यदि यह घोटाला लंबे समय से चल रहा था, तो अब तक उस पर गंभीर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? क्या यह सिर्फ वर्तमान सरकार और प्रशासन की सक्रियता है, या फिर पहले लापरवाही बरती गई थी? इस मुद्दे ने राजनीतिक सरगर्मी भी तेज कर दी है, और यह सवाल भी उठा कि क्या भाजपा सरकार के आने के बाद ही भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है?
भले ही इस पर स्पष्ट जवाब नहीं मिला, लेकिन एक बात साफ है कि हाल ही में खाद्य विभाग की कार्रवाई के बाद क्षेत्र के घोटालेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। और इस कार्रवाई ने न केवल प्रशासनिक हलकों में बल्कि आम जनता के बीच भी भरोसे की उम्मीद जगाई है।
सभा में इस घोटाले के साथ ही अन्य समस्याओं जैसे सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं आदि पर भी चर्चा हुई और शीघ्र समाधान का भरोसा अधिकारियों द्वारा दिलाया गया।
ख़बरें और भी …
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509